कुआं में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की मौत
बटिया थाना क्षेत्र के दहियारी गांव में बुधवार की सुबह पानी भरा हुआ कच्चा कुआं में डूबने से किशोर की मौत हो गयी.
सोनो . बटिया थाना क्षेत्र के दहियारी गांव में बुधवार की सुबह पानी भरा हुआ कच्चा कुआं में डूबने से किशोर की मौत हो गयी. मृतक किशोर दहियारी गांव निवासी विष्णुदेव मंडल का 12 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार था. सूचना मिलते ही बटिया थानाध्यक्ष देवेंद्र नारायण सिंह अन्य पुलिस पदाधिकारी व बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बताया गया कि हिमांशु सुबह अपने घर से तीन चार सौ मीटर दूर बहियार की ओर शौच के लिए गया था. उस ओर खेत में कई गड्ढे नुमा कच्चा कुआं बना हुआ है जिसमें पानी भरा हुआ है. शौच के बाद हिमांशु उसी कुआंनुमा गड्ढे में पानी लेने गया. इस दौरान पैर फिसलने से वह गड्ढे में जा गिरा और पानी में डूब गया. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिवार के लोग उसे खोजने निकले. ग्रामीणों की मदद से सभी गड्ढे में खोज शुरू हुई. दिन के 11 बजे एक गड्ढे के पानी से हिमांशु का शव निकाला जा सका. ग्रामीण बताते है कि एक डेढ़ वर्ष पूर्व भी इस कुआंनुमा गड्ढे के पानी में डूबने से भूटका तूरी का आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी थी.
परिवार में मचा कोहराम
हिमांशु अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था. उससे बड़ी दो बहनें है. उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पिता विशुनदेव बंगलौर में राजमिस्त्री का काम करते है. वे आज ही बंगलौर से घर पहुंचे थे. घर में प्रवेश करते समय हिमांशु अपने पिता से कहा कि वह शौच करने जा रहा है. घर के लोग उसके इंतजार में थे. उन्हें क्या मालूम कि यह कभी न थकने वाला इंतजार हो जायेगा. अपने मासूम पुत्र का शव देख विशुनदेव फफक पड़े. हिमांशु के बिलखते परिवार सदस्यों को संभालने वाले लोगों की आंखें गीली हो रही थीं.
कच्चा कुआं हो रहा है जानलेवा साबित
दहियारी गांव के बाहर बहियार की ओर कई कुआंनुमा गड्ढा (कच्चा कुआं) है. इसमें पानी भरा हुआ है. ग्रामीणों की मानें तो ईंट बनाने के लिए ऐसे गड्ढे बनाए गए है ताकि पानी की व्यवस्था हो सके. कुआं की तरह बने ये गड्ढे काफी खतरनाक है. बीते वर्षों में कम से कम दो बच्चों की कुएं में डूबने से मौत हो गयी है. ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान ऐसे अवैध कच्चा कुआं की ओर दिलवाया है.
खेलने के दौरान कुएं में गिरा बच्चा, डूबने से मौतजमुई,सदर थाना क्षेत्र के बरुअट्टा गांव में बुधवार सुबह खेलने के दौरान कुएं में गिरकर तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक मासूम खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव निवासी रवि मंडल का तीन वर्षीय पुत्र अमर कुमार था. बताया जाता है कि अमर अपनी मां सुधा देवी के साथ बरुअट्टा गांव निवासी महेश मंडल के घर अपने ननिहाल आया था. बुधवार सुबह अमर बाकी बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान वह कुएं में गिर गया. खोजबीन करने के बाद अमर की का शव कुएं से बरामद किया गया. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना के बाद परिजनों के द्वारा मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
सदर थाना क्षेत्र के बरुअट्टा गांव में बुधवार सुबह खेलने के दौरान कुएं में गिरकर तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक मासूम खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव निवासी रवि मंडल का तीन वर्षीय पुत्र अमर कुमार था. बताया जाता है कि अमर अपनी मां सुधा देवी के साथ बरुअट्टा गांव निवासी महेश मंडल के घर अपने ननिहाल आया था. बुधवार सुबह अमर बाकी बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान वह कुएं में गिर गया. खोजबीन करने के बाद अमर की का शव कुएं से बरामद किया गया. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना के बाद परिजनों के द्वारा मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है