जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के केनुहट गांव में मंगलवार की सुबह सोये अवस्था में किशोर को सांप ने डंस लिया. इलाज के लिये पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक किशोर केनुहट गांव निवासी मकेश्वर सिंह के 14 वर्षीय पुत्र पियूष कुमार बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे सभी लोग घर में सो रहे थे तभी पियूष अचानक चीखने लगा. जब हमलोग उसके पास पहुंचे तो देखा एक सांप तेजी से भाग रहा है और पियूष बांह पकड़ कर रो रहा है. परिजनाें ने तत्काल उसे गांव के समीप ही झाड़-फूंक कराने ले गये. जहां स्थिति बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने बालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पियूष की मौत के बाद परिजनों में शोक है. सभी का रो-रोकर बुुुरा हाल है.
समय पर इलाज मिलने से बच सकती थी बालक की जान
स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि समय रहते पियूष का उचित इलाज किया जाता तो शायद उसकी जान बच जाती. स्थानीय लोगों की मानें तो पियूष को सुबह लगभग चार बजे सांप ने डंसा, लेकिन परिजन उसे इलाज के लिए साढ़े सात बजे सदर अस्पताल पहुंचे. यदि तीन घंटे पहले बालक को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया जाता तो शायद यह अनहोनी नहीं होती. लेकिन परिजन झाड़-फूंक के चक्कर में अपनी संतान को गवां दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है