झाझा (जमुई).
झाझा-जमुई मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 333 दादपुर के पास सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दादपुर गांव निवासी विनोद साह के 15 वर्षीय पुत्र दादर कुमार के रूप में हुई है. मृतक के परिजन ने बताया कि घर के पास ही वह बाइक चला रहा था. बाइक मोड़ने के दौरान वह सड़क किनारे गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया. परिजन की मदद से इलाज के लिए पहले उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गया. उसके बाद रेफरल अस्पताल लाया. जहां उपस्थित चिकित्सकों ने देखने के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया. लेकिन परिजन चिकित्सक की बात से सहमत नहीं हुए और उसे सदर अस्पताल रेफर करवा दिया. किशोर के सड़क दुर्घटना में इस तरह से मौत हो जाने पर परिजन व गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.ऑटो व कार में हुई जबर्दस्त टक्कर, एक दर्जन लोग घायल
चकाई.
चकाई-गिरिडीह मार्ग पर गंगारायडीह गांव के समीप एक कार व ऑटो के बीच भयंकर भिड़ंत हो गयी. जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने चकाई पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में घायल सौदागर पासवान ने बताया कि ऑटो पर सवार होकर वे लोग देवरी थाना क्षेत्र के अश्को गांव से एक रिश्तेदार के यहां से शादी समारोह में भाग लेकर वापस अपने घर देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में चकाई थाना क्षेत्र के गंगारायडीह गांव के समीप पहुंचते ही एक कार ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी. इससे ऑटो असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया. ऑटो पर सवार खुशी कुमारी, सौदागर पासवान, दुर्गा कुमारी, आरुषि कुमारी, गौतम कुमार, करण कुमार, सकूना देवी, रूपा देवी, अजय कुमार पासवान, अरुण पासवान, लक्ष्मी कुमारी, सर्जन पासवान, पूजा कुमारी, शांति देवी, सागर पासवान, चाहत कुमारी घायल हो गयीं. जबकि घटना के बाद चालक कार लेकर मौके से भाग निकला. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को अपने कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है