11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की ठोकर से किशोर की मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटवे गांव में मंगलवार को घर के सामने खेल रहे किशोर को एक अज्ञात बाइक सवार ने धक्का देकर फरार गया.

चन्द्रमंडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटवे गांव में मंगलवार को घर के सामने खेल रहे किशोर को एक अज्ञात बाइक सवार ने धक्का देकर फरार गया. इस हादसे में वीरेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र अंकु कुमार की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन सहित ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर,सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. इधर, वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि परमानंद दास ने परिजनों का ढांढ़स बंधाया. साथ ही मुआवजे को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ चर्चा की.

स्वजनों में

मचा कोहराम

12 वर्षीय अंकु की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद स्वजनों के बीच कोहराम मच गया. मां संगीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही अन्य स्वजन एवं ग्रामीणों के बीच घटना के बाद से मातम छाया है. वह चार भाइयों में सबसे बड़ा था. अंकु स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय घुटवे में पांचवी वर्ग का छात्र था. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार वह काफी चंचल लड़का था. पढ़ाई में भी वह अव्वल था.

वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, एक अन्य घायल

चंद्रमंडीह. चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा बीते सोमवार की रात्रि को हुआ. मृतक युवक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के गोबरदाहा गांव निवासी सुरेश हेंब्रम के 15 वर्षीय पुत्र आशीष हेंब्रम के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक संजय हेंब्रम भी उसी गांव का है, जिसका इलाज देवघर स्थित एक अस्पताल में किया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक बाइक से कुड़वा मेला घूमने गया था. मेला घूमने के बाद दोनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के समीप पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने बाइक मे जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर मार देने से बाइक सवार दोनों युवक सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, चंद्रमंडीह पुलिस रात्रि गश्ती पर थी. गस्ती के दौरान ही पुलिस की नजर सड़क किनारे गिरे दोनों युवकों पर पड़ी. इसके बाद पुलिस ने तत्काल दोनों युवकों को ईलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल मे भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों घायलों को बेहतर ईलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. देवघर मे इलाज के दौरान आशीष हेंब्रम की मौत हो गयी, जबकि संजय का इलाज किया जा रहा है. इधर घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें