Loading election data...

इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही एक करोड़ युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी: तेजस्वी यादव

लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय दिग्घी मैदान में सभा का किया संबोधित

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 9:45 PM

लक्ष्मीपुर. राजद ने अपना परिवर्तन पत्र जारी किया है. केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही देश के एक करोड़ युवाओं को आगामी 15 अगस्त से नौकरी देना प्रारंभ कर दिया जायेगा. उक्त बातें राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय दिग्घी मैदान में लोकसभा प्रत्याशी अर्चना कुमारी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र छलावा है. घोषणा पत्र में ना तो बिहार के नौजवानों की नौकरी का जिक्र है ना तो बिहार से पलायन रोकने का जिक्र है, ना तो किसानों के हित, ना तो बेरोजगारी दूर करने की जिक्र है. भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी है और जनता से वादा कर उससे मुकर जाती है. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था काला धन वापस लाकर प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपया दिया जायेगा. प्रत्येक वर्ष 02 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी दी जायेगी, लेकिन एक भी वादा भाजपाइयों ने पूरा नहीं किया. भाजपा देश को जाति-धर्म के नाम पर बांटना चाहती हैं. मैंने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था और 17 माह के दौरान पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 साल से देश की सत्ता पर विराजमान हैं. कोई बता सकता है कि उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी है. सीएम नीतीश कुमार को भाजपा वालों ने हाइजेक कर लिया है. सांसद चिराग पासवान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 10 साल से सांसद रहे हैं. संसदीय क्षेत्र का विकास कितना किया सबको मालूम है. वे आज तक जमुई में अपना पार्टी कार्यालय तक नहीं खोल पाये हैं. उन्होंने अपने बहनोई को यहां से उम्मीदवार बनाया है. इनके बहनोई का घर कहां हैं, यह किसी को भी पता नहीं है. लालू जी ने वैसे उम्मीदवार को अपनी पार्टी से टिकट दिया है जो जमुई लोकसभा से आती हैं. स्थानीय होने के साथ-साथ आपके क्षेत्र की बेटी हैं राजद प्रत्याशी अर्चना कुमारी. आपलोग अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजय बनाएं. सभा को पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्धकी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, राजद प्रत्याशी अर्चना भारती ने भी संबोधित किया. मंच पर राजद जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव, पूर्व झाझा विधान सभा के प्रत्याशी राजेंद्र यादव राजद नेता गुड्डू यादव, गोपाल गुप्ता, राजकुमार यादव, केदार मुर्मू, सुनील यादव, राजीव कमल, मुकेश यादव, प्रदीप यादव उर्फ टुन्नी, मनोज सिंह के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

Next Article

Exit mobile version