तेजस्वी यादव जमुई में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, अर्चना रविदास के लिए मांगेंगे वोट

जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार अप्रैल को चुनावी सभा की. वहीं आज शनिवार को तेजस्वी यादव भी राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास के लिए जमुई में सभा करेंगे.

By Anand Shekhar | April 6, 2024 9:44 AM

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है. बिहार में पहले चरण में चार सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में वोटिंग होनी है. ऐसे में इन सीटों पर चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जमुई में चुनावी सभा करेंगे. यहां वह राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास के लिए वोट मांगेंगे. यह सभा जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में होगी, जिसमें महागठबंधन के अन्य घटक दलों के नेता भी शामिल होंगे. इस सभा में बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह के बड़े भाई अजय प्रताप सिंह संभवत: राजद में शामिल हो सकते हैं.

अजय प्रताप ले सकते हैं राजद की सदस्यता

तेजस्वी यादव की इस रैली को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. बीते कुछ दिनों से राजद और महागठबंधन के कार्यकर्ता इसके लिए दिन रात जुटे हुए थे. इससे पहले शुक्रवार को अजय प्रताप सिंह ने तेजस्वी यादव से पटना में मुलाकात की थी. जानकारी के मुताबिक 2010 के विधानसभा चुनाव में अजय प्रताप सिंह ने जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ा था और राजद के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश को हराया था. अजय प्रताप ने पूर्व दिवंगत कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के बड़े बेटे और वर्तमान में प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के बड़े भाई भी हैं.

जमुई सीट पर राजपूत वोटर्स का बड़ा प्रभार

अजय प्रताप 2015 में जमुई विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना कर पड़ा था. इसके बाद 2020 का चुनाव उन्होंने समता पार्टी की टिकट पर लड़ा, इस चुनाव में भी उनकी हार हुई. वहीं अब उनके जदयू में शामिल होने की चर्चा है. जानकार बताते हैं कि जमुई सीट पर राजपूत वोटर्स का बड़ा प्रभार है. अयज प्रताप के राजद में शामिल हो जाने से यहां की राजद उम्मीदवार अर्चना रविदास को फायदा होगा.

पीएम मोदी ने चार अप्रैल को की थी सभा

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार अप्रैल को जमुई में सभा कर बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरूआयात की थी. इस सभा में उन्होंने कांग्रेस और राजद को जमकर निशाने पर लिया था. उन्होंने नक्सलवाद और जंगलराज की बात की थी. अब तेजस्वी यादव भी चुनाव प्रचार की शुरुआत जमुई से करने जा रहे हैं.

Also Read : Lok Sabha Election 2024: PM नरेंद्र मोदी जमुई में ही क्यों कर रहे पहली चुनावी सभा

Exit mobile version