हमारी पार्टी जनबल की, उनकी पार्टी धनबल की : तेजस्वी यादव

अलीगंज प्रखंड स्थित सोनखार हाई स्कूल मैदान में राजद प्रत्याशी अर्चना कुमारी के पक्ष में चुनावी सभा

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 9:31 PM

अलीगंज (जमुई). पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को अलीगंज प्रखंड स्थित सोनखार हाई स्कूल मैदान में राजद प्रत्याशी अर्चना कुमारी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी जो वादा करते हैं, वह पूरा नहीं करते. आज देश की सबसे बड़ी समस्या गरीबी, बेरोजगारी, किसानों की न्यूनतम आय है. इतनी जगह रैली कर रहे हैं. कहीं भी महंगाई, बेरोजगारी के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं. हमेशा धर्म व जात-पात की बात करते हैं और नफरत फैलाने का काम करते हैं. बीजेपी हमेशा तलवार बांटने की बात करते हैं. हमलोग कलम बांटने की बात करते हैं. इस दौरान उन्होंने परिवर्तन पत्र 24 जन वचन पढ़कर सभी वादा को पूरा करने की बात कही. साथ ही कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम एक करोड़ नौकरियां, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, हर महिला को रक्षाबंधन के दिन हर साल एक-एक लाख रुपये देंगे. देश से बेरोजगारी दूर करने की बात कहते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो अग्निवीर योजना को खत्म कर पुरानी प्रक्रिया को लागू करेंगे. देश के लिए शहीद होने वाले को शहीद का दर्जा दिया जायेगा. मैं जो बोलता हूं वह करके दिखता हूं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सांसद चिराग पासवान पर भी कटाक्ष किया. सभा के उपरांत राजद प्रत्याशी अर्चना कुमारी को माला पहना कर आशीर्वाद देने की अपील की. सभा को वीआइपी नेता मुकेश सहनी, पूर्व मंत्री सह राजद नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री विजय प्रताप, पूर्व विधायक सह कांग्रेस नेता सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष डॉ त्रिवेणी यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष मो इरफान ने भी संबोधित किया और राजद प्रत्याशी अर्चना कुमारी को जिताने की अपील की. इस दौरान डॉ सुपेंद्र यादव, नगीना रविदास, राजेश मालाकार, अजय यादव, धीरेंद्र यादव, मो शमीम मल्लिक, तौहीद खान, अनवर इकबाल, नागेश्वर यादव, देवनंदन यादव, पप्पू कुमार, विजय यादव व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version