करंट लगने से दस वर्षीय बच्ची की मौत
लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के टेंगहारा गांव में शुक्रवार को करंट लगने से दस वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी.
जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के टेंगहारा गांव में शुक्रवार को करंट लगने से दस वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. मृतक बच्ची की पहचान टेंगहारा गांव निवासी अजय लाल की दस वर्षीय पुत्री करीना कुमारी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि करीना घर में पंखा का तार जोड़ रही थी. इसी दौरान पंखा का तार बीच से कटे होने से वह करंट की चपेट में आ गयी. जब तक परिजन कुछ समझ पाते बच्ची बेहोश होकर गिर गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए लक्ष्मीपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सक ने बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. करीना की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. स्पीड ब्रेकर से टकरायी बाइक, दो घायल सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 333 सोनो-खैरा मार्ग पर मानधाता के समीप सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर से टकराकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. घायलों की पहचान जमुई के नीतीश कुमार व रोहित कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया. बताया जाता है कि दोनों घायल बाइक से बटिया स्थित झुमराज बाबा मंदिर जा रहा था. सोनो बलथर मार्ग पर मानधाता के समीप सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर से टकराकर उसकी बाइक नियंत्रित हो गयी और दोनों बाइक से सड़क पर गिरकर घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा दोनों का समुचित इलाज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है