गुड्डू सिंह हत्याकांड का फरार आरोपित गुलशन बेगूसराय से गिरफ्तार

जिले के सोनो थाना क्षेत्र के केवाली में हुए गुड्डू सिंह हत्याकांड का फरार मुख्य आरोपित गुलशन कुमार आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 9:28 PM

जमुई. जिले के सोनो थाना क्षेत्र के केवाली में हुए गुड्डू सिंह हत्याकांड का फरार मुख्य आरोपित गुलशन कुमार आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेगूसराय से उसे गिरफ्तार किया, जहां वह नाम बदलकर रह रहा था. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जमुई मदन कुमार आनंद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गुड्डू सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपित गुलशन कुमार नाम बदलकर मनीष कुमार और रविंद्र सिंह के नाम से बेगूसराय के टाल शर्मा इलाके में छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, पुअनि विशाल कुमार सिंह, डीआईयू जमुई और सोनो थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. टीम ने बेगूसराय पुलिस के सहयोग से नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गुलशन को गिरफ्तार कर लिया.

हत्या के बाद हथियार लहराते हुए हुआ था फरार

बताते चलें कि बीते 20 सितंबर को केवाली गांव में ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति को लेकर आयोजित पंचायत में गुड्डू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में केवाली निवासी योगेंद्र सिंह के दो बेटे सुमन कुमार उर्फ सोनू और गुलशन कुमार को आरोपित बनाया गया था. वारदात के बाद दोनों भाई हथियार लहराते हुए फरार हो गये थे. हालांकि, पुलिस के दबाव के कारण एक आरोपित सुमन कुमार उर्फ सोनू ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था, जबकि गुलशन लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस से बचता रहा. पुलिस ने न्यायालय से वारंट लेकर गुलशन कुमार के केवाली स्थित घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की थी, बावजूद इसके वह फरार था. बीते 7 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि गुलशन बेगूसराय में छिपा हुआ है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पहले से भी दर्ज हैं संगीन मामले

गिरफ्तार आरोपित गुलशन कुमार पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. लखीसराय महिला थाना में उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version