खैरा. पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में नीमनवादा गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह खैरा थानाध्यक्ष दुर्गेश दीपक ने बताया कि पुलिस ने नीमनवादा गांव से विनोद यादव को गिरफ्तार किया है. उस पर अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज थी. गौरतलब है कि 13 जून को खैरा पुलिस को यह सूचना मिली थी कि झंडो बालू घाट पर अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा है. इसके बाद खैरा पुलिस की एक टीम वहां कार्रवाई करने पहुंची. इस दौरान पुलिस की टीम ने एक ट्रैक्टर जब्त किया तथा जब उनके द्वारा कागजी कार्रवाई की जा रही थी. तभी प्रदीप यादव, संजय यादव, कुलदीप यादव, विनोद यादव सहित अन्य लोग वहां आये और पुलिस के जब्त किये गये ट्रैक्टर को जबरन छुड़ा लिया. इसे लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी मामले में पुलिस ने विनोद यादव को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि विनोद यादव नीमनवादा के मुखिया का पति भी है. गिरफ्तार विनोद यादव को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है