मानव में देवत्व का उदय करना ही गायत्री का परिवार का उद्देश्य
नगर रेलवे कॉलोनी स्थित स्थानीय गायत्री मंदिर प्रांगण में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार द्वारा दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें 24 लाख गायत्री महामंत्र का 24 घंटे में अखंड जप रखा गया.
झाझा. नगर रेलवे कॉलोनी स्थित स्थानीय गायत्री मंदिर प्रांगण में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार द्वारा दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें 24 लाख गायत्री महामंत्र का 24 घंटे में अखंड जप रखा गया. साथ ही रविवार को पूर्णाहुति के लिए 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन सम्पन्न होगा. गायत्री परिवार प्रभारी ज्ञानप्रकाश ने बताया कि आज के समय में जब आसुरी शक्तियां अपनी पांव पसार रखा है. तब इसका मुकाबला करने के लिए साधना बहुत ही आवश्यक होती है. इससे व्यक्तित्व परिष्कार के साथ ही वातावरण की शुद्धि होती है. इससे मन के कचरे की सफाई होती है. जिससे मन निर्मल और पवित्र होता है. धरती पर स्वर्ग का अवतरण और मनुष्य में देवत्व का उदय हो, यह गायत्री परिवार का उद्देश्य है. आदर्श युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि वातावरण की छाप हर मनुष्य पर पड़ती है. इसलिए वातावरण को परिष्कृत करने के लिए व जन-जन में उत्कृष्टता की भावना जगाने के लिए गायत्री परिवार नित्य प्रति कार्य कर रही है. स्वस्थ शरीर, स्वच्छ मन एवं सभ्य समाज की अभिनव रचना का लक्ष्य पूरा करने के लिए विगत कई दशकों से संचालित यह आंदोलन पूरे संसार में चलाया जा रहा है. नवनिर्माण का यह अभियान समय की एक अत्यंत आवश्यक एवं महत्वपूर्ण पुकार है. प्रत्येक विचारशील व्यक्ति के लिए यह योजना अपनाएं जाने योग्य है. व्यक्ति के परिवर्तन से ही समाज, विश्व एवं युग का परिवर्तन सम्भव है. मौके पर रामलखन प्रसाद वर्णवाल, बमशंकर वर्णवाल, बृजमोहन प्रसाद, रश्मि देवी, मंजुला देवी, भरत साव, लाली वर्णवाल, मनीष कुमार, नीतीश कुमार समेत पूरे जिले भर से गायत्री परिजन व युवा प्रकोष्ठ के युवा तरुनाई सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है