जय दुर्गे के उद्घोष से गूंजता रहा इलाका

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गयी विसर्जन शोभायात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 10:28 PM

जमुई. शहर के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा समिति की ओर से स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया. विसर्जन शोभायात्रा निकालने के पूर्व महिला श्रद्धालुओं ने मां का खोइछा भरकर अपने और अपने परिवार के लिए मंगलकामना की. ढोल-बाजे के साथ विसर्जन शोभायात्रा स्टेडियम परिसर से निकलकर कचहरी चौक, महाराजगंज चौक, अटल बिहारी चौक, पोस्ट ऑफिस रोड, सदर अस्पताल रोड, मंडल कारा, खैरा मोड़ होते हुए बोधवन तालाब पहुंची. जहां विधि-विधान के साथ मां की प्रतिमा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. विसर्जन शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों लोगों के जय दुर्गे, जय दुर्गे के उद्घोष से पूरा इलाका गूंज रहा था.

विधि व्यवस्था के लिए मुस्तैद था प्रशासनिक अमला

वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा समिति के द्वारा श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से निकाली गयी विसर्जन शोभायात्रा में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासनिक अमला मुस्तैद दिखा. सदर सीओ, सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस जवान मौके पर साथ-साथ चल रहे थे.

नम आखों से मां दुर्गा की प्रतिमा का किया विसर्जन

चकाई. प्रखंड स्थित गोला दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन रविवार देर रात नावा आहर में किया गया. इसके पूर्व मां की प्रतिमा के साथ श्रद्धालुओं ने क्षेत्र भ्रमण किया. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजू थे और ढोल-बाजा की धुन पर माता का जयकारा लगा रहे थे. इस दौरान डीएसपी राजेश कुमार, सीओ राजकिशोर साह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अवर निरीक्षक लाल बाबू, अखिलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान साथ-साथ चल रहे थे. गोला दुर्गा मंदिर के प्रधान पुजारी चंद्रधर मिश्र, अनिल मिश्र, नुनुलाल मिश्र, राजीव रंजन पांडेय, कन्हैया लाल गुप्ता, रामेश्वर यादव, संतु यादव, भुनेश्वर पासवान, दिनेश पासवान, रवि रंजन पांडेय, राजीव उपाध्याय, प्रहलाद रावत, मिथलेश राय, संदीप बरनवाल, दिलीप सिन्हा, अमरनाथ चौधरी, कारू पासवान, राजीव पासवान, अभय पासवान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु क्षेत्र भ्रमण में साथ चल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version