कलाकारों ने नृत्य-संगीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मोहा मन

कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में बुधवार को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में वसंत पंचमी महोत्सव का शुभारंभ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 9:28 PM

जमुई. कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में बुधवार को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में वसंत पंचमी महोत्सव का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रामदुलार राम ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके उपरांत स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान शास्त्रीय गीत, लोकगीत व नृत्य, नाटक की प्रस्तुति दी. महोत्सव में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं ने भाग लिया. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रामदुलार राम ने बताया कि यह महोत्सव सांस्कृतिक धरोहर को सशक्त करने और स्थानीय कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य आयोजित किया गया. महोत्सव के दौरान कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का ही नहीं बल्कि स्थानीय कला और संस्कृति को नई पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास किया गया. मौके पर जिला कोषागार पदाधिकारी, कला संस्कृति पदाधिकारी विभिन्न स्कूलों के निदेशक छात्र-छात्रा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version