रंगमंच पर भक्त प्रह्लाद के दृश्य देख भाव-विभोर हुए दर्शक
प्रखंड के डुमरी गांव स्थित सरस्वती मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य तरीके से सरस्वती पूजनोत्सव हुआ. इस अवसर पर अवसर इस वर्ष भी नाटक का मंचन किया गया.
सोनो. प्रखंड के डुमरी गांव स्थित सरस्वती मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य तरीके से सरस्वती पूजनोत्सव हुआ. इस अवसर पर अवसर इस वर्ष भी नाटक का मंचन किया गया. पूजा समिति के अध्यक्ष दशरथ पांडेय ने बताया कि मंगलवार की रात यहां भक्त प्रह्लाद नामक नाटक का मंचन किया गया. उन्होंने बताया कि डुमरी गांव स्थित सरस्वती पूजा समिति द्वारा पिछले डेढ़ सौ वर्षों से यहां प्रतिमा स्थापित की जा रही है और इस पूजनोत्सव में तकरीबन सौ वर्षों से नाटक का मंचन होता आ रहा है. आदर्श नवयुवक संघ तकरीबन सौ वर्षों से चली आ रही नाटक खेलने की परंपरा को जीवंत रखने को संकल्पबद्ध है. मंगलवार की रात भक्त प्रह्लाद नाटक का मंचन जैसे ही शुरू हुआ वहां उपस्थित खचाखच भीड़ ने तालियों से कलाकारों का स्वागत किया. नाटक देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताते चलें कि डुमरी स्थित बाबा कंचनेश्वर मंदिर के सामने आयोजित सरस्वती प्रतिमा पूजा की भव्यता जगजाहिर है. इस अवसर पर यहां दो दिनों का मेला भी लगता है. इस भव्य आयोजन की सफलता में पूरे ग्रामीणों और खासकर नवयुवकों का खासा योगदान रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है