झाझा. रोगी कल्याण समिति अध्यक्ष सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी बुधवार को थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं अन्य लोगों के साथ रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टूटे भवन व बन रहे नए अस्पताल का भी बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक 3 माह में रोगी कल्याण समिति की बैठक होनी है. अपरिहार्य कारणों के चलते बैठक नहीं हो पाई है. इस कारण हम निरंतर अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मरीजों से भी बातचीत किया व रेफरल अस्पताल में मिल रहे सुविधाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार, चिकित्सक डॉ शादाब अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाष चंद्र से भी रोगी कल्याण समिति अध्यक्ष ने अस्पताल से संबंधित जानकारी लिया. मौके पर मौजूद नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेता सूरज बरनवाल ने भी अस्पताल से संबंधित कई तरह की बातें बीडीओ से साझा किया और इसे दुरुस्त करने की बात कहा. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है