एक साथ उठी पति-पत्नी की अर्थी, परिजन के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन

प्रखंड क्षेत्र के नरगंजो ऊपरी टोला निवासी चंदन हेंब्रम व उनकी पत्नी झुमरी बास्के की एक साथ मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:31 PM
an image

बीते सोमवार देर शाम रेलवे लाइन पार करने के दौरान दोनों पति-पत्नी की ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी थी मौत, प्रतिनिधि, झाझा. प्रखंड क्षेत्र के नरगंजो ऊपरी टोला निवासी चंदन हेंब्रम व उनकी पत्नी झुमरी बास्के की एक साथ मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना को लेकर पूरे गांव के लोग मर्माहत थे. जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय चंदन हेंब्रम 45 वर्षीय पत्नी झुमरी बास्के के साथ बीते सोमवार को सूखी लकड़ी लाने जंगल गये थे. जंगल से लकड़ी लेकर देर संध्या वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान नरगंजो हाॅल्ट के समीप रेलवे लाइन पार करने के क्रम में दोनों ट्रेन की चपेट में आ गये और मौत हो गयी. इसे लेकर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दोनों शव को रेलवे लाइन से उठा कर अंत्य परीक्षण करवा कर मंगलवार को दोनों शव उनके परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजनों के द्वारा दोनों पति-पत्नी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. मृतक के भाई डैनो बास्के, बासु बास्के, ग्रामीण बुद्धू बास्के, सुखन बास्के, लखपति सोरेन, ठुमका सोरेन समेत अन्य लोगों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी की मौत हो जाने से उनके परिवार पर आफत आ गया है. मृतक के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version