14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुक्त गगन में परवाज की चाह लिये परिंदों को मिले नये पर

स्थानीय द्वारिका विवाह भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भरपूर सराहना की.

कहते हैं खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं, धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं. हमें क्या रोकेंगे ये जमाने वाले, हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं… इन पंक्तियों की सार्थकता शनिवार को साबित हुई जब नन्हें हौसलों को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में नये पर मिले. ऐसा लग रहा था मानो अपने घोंसले से पहली बार बाहर निकले नन्हे परिंदे को परवाज मिल गया हो. उन बच्चों की आंखों की चमक यह बता रही थी कि उनके हौसलों में नयी जान फूंक दी गयी है. यूं तो कार्यक्रम में दूर-दराज के बच्चे भीषण गर्मी के बीच आये थे. इस कारण उनके चेहरे की लालिमा धूमिल हो गयी थी,पर जब उन्हें सम्मानित किया गया तो ऐसा लगा जैसे एक पल में आईने पर लगी धूल को किसी ने हटा दिया हो और उनकी आंखों में नयी चमक दिखने लगी. सपनों को जीवंत बनाने की लालसा लिये बच्चों के जीवन में प्रभात खबर के इस अभियान ने ऊंचाइयों पर पहुंच दिखाने का मार्ग प्रशस्त कराया. और बच्चे भी कह उठे कि हमारे सपनों को प्रभात खबर के इस अभियान ने नयी प्रेरणा दी है. प्रतिनिधि, जमुई स्थानीय द्वारिका विवाह भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भरपूर सराहना की. लोगों ने प्रभात खबर के इस आयोजन को प्रेरणादायी बताया. बुद्धिजीवियों व सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं के जीवन में यह मील का पत्थर साबित होगा. लोगों ने कहा कि प्रतिभा को सम्मानित करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है. प्रभात खबर ने बेहतरीन कार्य किया है. इस तरह के आयोजन से दूसरे छात्रों को भी प्रेरणा मिलती है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के जरिये मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करता है, यह अनूठा कार्य है. छात्र-छात्राओं को भी अपनी रणनीति के तहत मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने से मिलती है. लोगों ने यह भी कहा कि प्रभात खबर ने इस तरह के आयोजन कर बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है. कहा कि प्रभात खबर ने जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर एक बेहतरीन काम किया है. प्रभात खबर ने काफी कम समय में अच्छा मुकाम हासिल किया है. अपने सामाजिक सरोकार की वजह से इस अखबार का डंका कोने-कोने में बज रहा है. प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन यकीनन बेहतरीन प्रयास है. इसके जरिये मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित होने का अवसर मिला है, वह काबिले तारीफ है. इससे बच्चों को आगे बढ़ने में सहयोग मिलेगा. इस कार्यक्रम ने मेधावी छात्र-छात्राओं के जीवन में नये रंग भरने का काम किया है. वहीं इससे दूसरे अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी बिहार को काफी आगे जाना है, ऐसे में इस तरह का आयोजन सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है. लोगों ने कहा कि छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. अवसर मिलने पर जमुई एवं बिहार के छात्र दुनिया भर में परचम लहरा सकते हैं. प्रभात खबर ने मेधा को पहचानने व सम्मानित करने का एक बेहतरीन कार्य किया है. विशिष्ट समारोह बन कर उभरा प्रतिभा सम्मान समारोह जमुई. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह जन सरोकार से जुड़ाव की एक और नयी इबारत लिख गया. समारोह की खासियत जिले के दूर-दराज से आये छात्र छात्राओं की इसमें हिस्सेदारी रही. समारोह में उन क्षेत्रों के बच्चे भी शामिल हुए, जहां से अमूमन जिला मुख्यालय आकर कार्यक्रम में शामिल होना आसान नहीं होता. झाझा प्रखंड के सुदूर सिमुलतला, चकाई प्रखंड के चकाई, सरौन, खैरा प्रखंड के गरही, लक्ष्मीपुर, बरहट आदि जगहों से बड़ी संख्या में बच्चों की सहभागिता ने इस सम्मान समारोह को एक नयी ऊंचाई दी. सम्मान समारोह में बच्चों की सहभागिता के साथ-साथ उनका कार्यक्रम के प्रति पैशन लेवल भी लाजवाब रहा. सबने सुबह से लेकर दोपहर देर बाद तक पूरे धैर्य के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया. आपने साथियों और दूसरे बच्चों की हौसला अफजाई की और सबसे बढ़कर पूरे समारोह में सकारात्मक माहौल बनाये रखा. युवाओं के इस समारोह के दौरान अभूतपूर्व अनुशासन का माहौल दिखा. बच्चों के साथ-साथ बड़ी संख्या में उनके माता-पिता व अन्य रिश्तेदार भी कार्यक्रम में शामिल हुए. सबने प्रभात खबर के इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और लगातार इसके और समावेशी आकार ग्रहण करने को लेकर शुभकामनाएं भी दी. कुल मिलाकर प्रतिभा सम्मान समारोह छात्र-छात्राओं वआम लोगों के जज्बातों को छूने में कामयाब रहा. इस समारोह की सफलता ने जिले में प्रभात खबर के विशिष्ट पहचान को और पुख्ता किया. लक्ष्य का चयन कर आगे बढ़ने का लिया संकल्प जमुई. स्थानीय द्वारिका विवाह भवन में शनिवार का दिन सभी मामलों में यादगार रहा. जिले के कोने-कोने से आये प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया गया. प्रभात खबर की ओर से आयोजित समारोह में हर तरह के लोगों से भागीदारी रही. मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों के हाथों सम्मान पाकर छात्र-छात्रा भी गदगद दिखे. जिले के कोने-कोने से आये छात्र छात्राओं ने मौके पर अपने पसंद के अनुसार लक्ष्य का चयन कर उसकी ओर बढ़ने का संकल्प लिया. इस दौरान अपने गांव, जिला, प्रदेश सहित देश का नाम रोशन करने का संकल्प भी लिया. वर्ष 2024 के 10वीं व 12वीं की परीक्षा में जिला टॉप के साथ-साथ विभिन्न विद्यालय से टॉपर छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को सम्मान से नवाजा गया. सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरा खिल उठे. लगभग 1000 छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान दिया गया. द्वारिका विवाह भवन में जिले के शहरी क्षेत्र के अलावा सुदूर ग्रामीण इलाके से भी बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचे. कार्यक्रम के प्रारंभ में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया. समारोह के उद्घाटन के बाद अतिथियों का संबोधन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें