भाजपा नेता ने गोसवारा के ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं
चकाई प्रखंड अंतर्गत बारमेरिया पंचायत के गोसवारा गांव के ग्रामीणों ने भाजपा जिला मंत्री मनोज पोद्दार के समक्ष अपनी समस्याओं के निदान की अपील की.
चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत बारमेरिया पंचायत के गोसवारा गांव के ग्रामीणों ने भाजपा जिला मंत्री मनोज पोद्दार के समक्ष अपनी समस्याओं के निदान की अपील की. ग्रामीणों ने कहा किया गड्डे का पानी पीने को मजबूर हैं. अपनी व्यथा सुनाते हुए ग्रामीण केदार सिंह, अशोक मोदी, सिकंदर यादव, राजो सिंह, पहाड़ी बाबा, सुगदेव साह सहित अन्य लोगों ने बताया कि हमारे गांव में कुल 50 घर हैं. इसमें लगभग पांच सौ लोग रहते हैं. गांव में पेयजल के लिए केवल दो चापाकल है. इसमें से एक काफी समय से खराब पड़ा है. सरकार ने संचालित जल-नल योजना लंबे समय से बंद पड़ा है. ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद भाजपा नेता ने आश्वासन देते हुए कहा कि आप की समस्या को पदाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय नेताओं तक पहुंचाया जायेगा और समाधान को लेकर प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है