दबंगों ने खोला चापाकल, पानी को तरस रहे आदिवासी समाज के लोग
ग्रामीणों ने चीहरा थानाध्यक्ष को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग
चकाई. चीहरा थाना क्षेत्र के दुम्मा आदिवासी टोला में लगे चापाकल का शनिवार रात कुछ दबंग लोगों ने हेड खोल लिया. इससे ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है. आदिवासी महिलाओं ने इस मामले को लेकर पानी भरने का बर्तन बाल्टी, तसला, आदि रखकर विरोध जताया. इस बारे में ग्रामीण जसनता सौरेन, सुषमा मरांडी, रीना सौरेन, उर्मिला टूड्डू, रानी मरांडी, पोलना सौरेन, जवामुनी हांसदा, पूनम हांसदा, सोन हैंब्रम, बेंजीन हैंब्रम, अजय बास्की समेत एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने चीहरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को आवेदन देकर गांव के ही दो लोगों पर चापाकल का हेड खोलने का आरोप लगाते हुए कर्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि चापाकल का हेड नहीं रहने से दुम्मा गांव के लोगों को भारी पेय जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को कहा कि जल्द ही इस मामले में जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है