जन संवाद शिविर में 482 आये आवेदन, 479 का हुआ निष्पादन

चकाई प्रखंड अंतर्गत माधोपुर पंचायत में गुरुवार को जन संवाद शिविर लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 9:24 PM

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत माधोपुर पंचायत में गुरुवार को जन संवाद शिविर लगाया गया. जन संवाद शिविर का उद्घाटन बीडीओ कृष्ण कुमार, मुखिया पंकज साह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में कल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, मनरेगा, सांख्यिकी, राजस्व विभाग, स्वच्छता विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पशुपालन, आयुष्मान भारत, ग्रामीण कार्य विभाग, स्वास्थ्य, श्रम संसाधन विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, जीविका सहित लगभग सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया है. इसके तहत विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल पर आकर पंचायतवासी अपनी समस्याओं का समाधान पा रहे हैं. साथ ही आवेदन के माध्यम से सुझाव एवं शिकायत दर्ज करा सकते हैं ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में सुविधा हो सके. इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 482 आवेदन प्राप्त किये गये. जिसमे से तत्काल शिविर में 479 आवेदन का निष्पादन कर लिया गया. वहीं कुल 2 मामले लंबित रहे. बीडीओ नें बताया कि लंबित आवेदन का भी जल्द निष्पादन कर लिया जायेगा. मौके पर विभिन्न विभागों से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

बलियाडीह पंचायत में लगाया गया शिविर

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के बालियाडीह पंचायत में आयोजित प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में कई स्टाल लगाये गये. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अंतर्गत दी जाने वाली पेंशन योजना समेत कई तरह के आवेदन आये. बीडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में अलग-अलग तिथियों में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम चलायी जा रही है. उसी के आलोक में बालियाडीह पंचायत में शिविर लगाते हुए लोगो को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी एवं समस्या से संबंधित आवेदन लिये गये. उन्होंने बताया कि शिविर में जिन लोगों ने भी आवेदन दिया है, उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा. मौके पर कई जनप्रतिनिधि व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version