अर्जुन अरनव, जमुई
सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा ने सौनपै गांव में विकास की तस्वीर को बदलकर रख दिया है. कल तक पिछड़ेपन पर आंसू बहाने वाला गांव आज शहर को भी पीछे छोड़ दिया है. चमचमाती सड़क, साफ-सफाई, पदाधिकारियों का जमावड़ा देखकर स्थानीय ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखी गयी. सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को महज एक पखवाड़े में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दिन-रात एक कर धरातल पर उतार दिया. योजनाएं धरती पर उतरते ही गांव किसी शहर से कम नहीं दिखने लगा. शुक्रवार को जब सीएम नीतीश कुमार सोनपे गांव पहुंचे तो यहां के विकास को देखकर अभिभूत हो गये. सोनपे गांव में अलग-अलग योजनाओं के तहत करोड़ों रुपये की लागत से आधा दर्जन कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास सीएम नीतीश कुमार ने किया. इसमें सोनपे गांव में आदर्श महिला थाना, महिला थाना परिसर अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास, एससी-एसटी थाना का उदघाटन, राजकीय महिला डिग्री कॉलेज का उदघाटन, खेल मैदान एवं जल जीवन हरियाली अभियान के तहत नवनिर्मित तालाब का उदघाटन, संयुक्त श्रम भवन का उदघाटन एवं निरीक्षण, सिकेहरिया गांव के वार्ड संख्या दो में स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया.
कहते हैं ग्रामीण
सदर प्रखंड क्षेत्र के गरसंडा पंचायत के सोनपे गांव में सीएम के आगमन से स्थानीय लोगों का भाग्य चमक उठा. ग्रामीणों ने बताया कि अपने गांव में हुए इस विकास कार्य को देखकर ऐसा लगता है जैसे कोई सपना देख रहे हैं. चमचमाती सड़कें, साफ-सफाई, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सहित बड़े-बड़े लोगों का जमावड़ा देखकर ऐसा लगता है कि हमलोगों का गांव अब गांव नहीं बल्कि शहर बन गया है. बने भी क्यों न आखिर सरकार जो यहां पधारे थे. स्थानीय ग्रामीण भीम सिंह, गौतम कुमार, सुजीत कुमार, तारनी मांझी, काशी कुमार, कन्हैया लाल, सिकेहरिया गांव निवासी विशाल कुमार साव, पंकज दूबे, सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी सपने में भी हमलोगों ने नहीं सोचा था कि ऐसा विकास मेरे गांव का होगा. स्थानीय ग्रामीणों ने सीएम नीतीश कुमार के साथ अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया.
कैंप कर अधिकारियों ने बदली गांव की सूरत
सोनपे गांव में जो बदलाव दिख रहा है यह सब कुछ संभव हो सका जिलाधिकारी अभिलाष शर्मा की दूरगामी सोच से जिलाधिकारी खुद अधिकारियों के साथ विकास की योजनाओं को मूर्त रूप दिलाने में सफल रहे. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में किसी को कोई समस्या ना रहे इसका अधिकारियों ने ख्याल रखा और उसे पूरा किया. सौनपे गांव का विकास को देखकर आसपास के गांव के लोगों का कहना है कि काश सीएम मेरे गांव में आये होते तो शायद यह विकास उनके यहां भी होता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है