आज आयेंगे सरकार, जमुई को मिलेगी 890 करोड़ की योजनाओं की सौगात

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जमुई आ रहे हैं. सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गरही पंचायत के धाबाटांड़ में लैंड करेगा. इसके बाद सीएम सबसे पहले गरही में जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जमुई सदर प्रखंड के सोनपै जायेंगे, जहां महिला थाना का उद्घाटन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:15 PM

जमुई. प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जमुई आ रहे हैं. सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गरही पंचायत के धाबाटांड़ में लैंड करेगा. इसके बाद सीएम सबसे पहले गरही में जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जमुई सदर प्रखंड के सोनपै जायेंगे, जहां महिला थाना का उद्घाटन करेंगे. विभिन्न विभाग के लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, खेल मैदान, जल जीवन हरियाली अभियान के तहत निर्मित तालाब, संयुक्त श्रम भवन तथा सिकेरिया क्षेत्र अंतर्गत मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन एवं निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री समाहरणालय पहुंचेंगे, जहां संवाद कक्ष में जिले के तमाम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री 890 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे.

76 करोड़ 40 लाख योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 76 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित कुल 58 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसमें छह करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से शिक्षा विभाग की चार योजनाएं, एक करोड़ 6 लाख रुपए की लागत से नगर विकास एवं आवास विभाग की एक योजना, दो करोड़ 6 लाख की लागत से सहकारिता विभाग की चार योजनाएं, 20 करोड़ 62 लाख की लागत से लघु जल संसाधन विभाग की 27 योजनाएं, 26 करोड़ 96 लाख की लागत से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड की चार योजनाएं, 45 लाख की लागत से ग्रामीण विकास विभाग की दो योजनाएं, 7 करोड़ 70 लाख की लागत से भवन निर्माण विभाग की तीन योजनाएं, 9 लाख की लागत से समाज कल्याण विभाग की एक योजना, 11 लाख की लागत से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की दो योजनाएं, 4 करोड़ 89 लाख की लागत से पंचायती राज विभाग की चार योजनाएं, एक करोड़ 39 लाख की लागत से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की पांच योजनाएं तथा 4 करोड़ 67 लाख की लागत से श्रम संसाधन विभाग की एक योजना का उद्घाटन करेंगे.

814 करोड़ की योजनाओं की मिलेगी सौगात

इस दौरान मुख्यमंत्री जमुई जिले के लिए 814 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से कुल 16 योजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा इसका शिलान्यास करेंगे. इसमें बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 12 करोड़ 92 लाख की लागत से दो योजनाएं शामिल है. जबकि 2 करोड़ 20 लाख की लागत से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की दो योजनाएं, 24 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से जल संसाधन विभाग की दो योजनाएं, 77 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से नगर विकास एवं आवास विभाग की एक योजना, 628 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की तीन योजनाएं, 68 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तीन योजनाएं तथा 86 लाख रुपए की लागत से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की तीन योजनाएं शामिल है.

डीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल लिया जायजा

गुरुवार को भी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद सहित अन्य अधिकारी पहले सिकेरिया पहुंचे, इसके बाद उन्होंने गरही जाकर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. अधिकारियों ने इस दौरान अलग-अलग स्टॉल का जायजा लिया तथा सभी तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इधर सीएम के आगमन से पहले सीएम का कारकेड जमुई पहुंच चुका है. जबकि गुरुवार को डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे इलाके की जांच कराई गई. सुरक्षा को लेकर भी सभी तैयारियां कर ली गई है तथा सीएम कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग कई जिले से पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को सुरक्षा के लिए बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version