उत्क्रमित मध्य विधालय के बच्चों ने तिथि भोजन का उठाया लुत्फ
शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय निचली सेवा में शिक्षा विभाग द्वारा तिथि भोजन योजना के तहत स्कूली छात्रों के लिये तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
गिद्धौर. शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय निचली सेवा में शिक्षा विभाग द्वारा तिथि भोजन योजना के तहत स्कूली छात्रों के लिये तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्र छात्राओं को विशेष भोजन के तौर पर रसगुल्ला, बुंदिया, खीर, पूरी आलू गोभी से बनी सब्ज़ी खिलायी गयी. इस मौके पर बच्चों ने बताया कि स्कूल में पहली बार इतना स्वादिष्ट भोजन हम सबों को उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर मौजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशुल होदा ने कहा कि स्कूलों में एमडीएम मेन्यू से अलग हटकर तिथि भोजन के रूप में विशेष अवसर पर चावल गेहूं से बना खाद्य पदार्थ, फल, दाल दलिया, पत्तेदार सब्जी से बना हुआ ताजा और पका हुआ भोजन दिया जाता है. इस तिथि भोजन के मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशुल होदा, सेवा पंचायत के मुखिया रामाशीष साह, विद्यालय प्रधानाध्यापक संजीव कुमार, बीआरपी केदार सिंह, मनोज सिंह, राजकिशोर सिंह, शिक्षक रंजीत यादव के अलावे सैकड़ों की संख्या में विद्यालय छात्र छात्राएं शिक्षक गण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है