मध्य विद्यालय के बच्चों ने उठाया तिथि भोजन का लुत्फ

प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय चरकापत्थर में बुधवार को तिथि भोजन का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:41 PM

सोनो. प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय चरकापत्थर में बुधवार को तिथि भोजन का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख शीला देवी व लालीलेवार पंचायत की मुखिया मीरा देवी की ओर से बच्चों को खीर, पुड़ी, सब्जी व बुंदिया खिलायी गयी. प्रखंड प्रमुख शीला देवी, बीइओ सीताराम दास, एमडीएम प्रखंड साधन सेवी मनीष कुमार ने बच्चों के साथ तिथि भोजन का आनंद लिया. बच्चों ने कहा कि मध्याह्न भोजन में विद्यालय में मीनू से हटकर उन्हें आज अलग स्वादिष्ट भोजन मिला है. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कैलाश प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार आर्य, अली हुसैन अंसारी, बीआरपी दया सागर वर्मा, सुनील कुमार वर्णवाल, प्रगति कुमारी, काजल कुमारी, निभा किस्कू सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version