हर हाल में नगर क्षेत्र के होगा अतिक्रमण मुक्त

नगर परिषद में बोर्ड की बैठक में नगर क्षेत्र को सुंदर बनाने को लेकर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:55 PM

झाझा. नगर परिषद बोर्ड झाझा की आवश्यक बैठक बुधवार को नगर अध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर क्षेत्र को साफ-स्वच्छ व सुंदर बनाने को चर्चा की गयी. इस दौरान नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने सहित, सभी नली-गली का नियमित रूप से साफ करने पर बल दिया गया. उपस्थित सदस्यों ने शहर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य विभाग, जन वितरण प्रणाली, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी से नियम संगत कार्य करने की अपील की, ताकि लोगों को इन योजना से लाभ मिल सके. नप अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर मुहिम चलायी जायेगी और हर हाल में नगर क्षेत्र के अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा ताकि आमलोगों को लाभ हो सके. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग बाजार की सड़क अतिक्रमित कर अपना कार्य कर रहे हैं, वे इसे मुक्त कर दें ताकि शहर को सुंदर बनाया जा सके. इसमें एक-एक व्यक्ति को सजग होने की आवश्कता है. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करवाने की अपील की और कहा कि जो भी लोग आवास योजना से वंचित हैं, उन्हें आवास योजना का लाभ दिलाया जायेगा. इस दौरान बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की गयी.

मौके पर थे मौजूद:

मौके पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा, उपाध्यक्ष विपिन साह, नप स्वच्छता प्रबंधक मोनिका कुमारी, मीरा सिन्हा, विपुल झा, अशोक साह, डीगु रावत, अजय कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, विकास कुमार, आकांक्षा कुमारी समेत कई वार्ड पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version