मांगो के समर्थन में भाकपा माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च

अपने मांगों के समर्थन में भाकपा माले नेताओं ने गुरुवार को शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:19 PM

जमुई . अपने मांगों के समर्थन में भाकपा माले नेताओं ने गुरुवार को शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला. माले नेताओं ने कहा कि सूबे की सरकार बीड़ी श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी 397 रुपये देने में विफल क्यों है. विद्यालय रसोइया के मानदेय और सरकारी कर्मचारी का दर्जा अभी तक क्यों नहीं मिला , दशकों से अधूरे पड़े बरनार जलाशय का निर्माण क्यो नहीं हुआ आदि 15 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने प्रतिरोध के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग की है कि आज प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलने दिया जाये.मौके पर जयराम तुरी, मो. सलीम, ब्रमदेव ठाकुर ,गुलटन पुजहर, बासुदेव हासदा, राजकिशोर किस्कू, सजंय रॉय, रमेश यादव, मुन्ना वर्णवाल, किरण गुप्ता दीपमाला, खूबलाल राणा, सुनील किस्कू, मगरा हेंब्रम, दामोदर पासवान, बाजो ठाकुर, मैनेजर सिंह, इलियास हेम्ब्रम, मतला किस्कू सहित सैकड़ों की संख्या लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version