बरहट. सीआरपीएफ आइजी परिचालन बिहार सेक्टर पटना एनी अब्राहम शुक्रवार देर शाम सीआरपीएफ 215 मुख्यालय कैंप मलयपुर का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान कमांडेंट विनोद कुमार मोहरिल सहित अन्य अधिकारियों के उपस्थिति में जवानों ने उन्हें गार्ड आफ आनर देकर सम्मानित किया. इसके पश्चात उन्होंने सभी दस्तावेज की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दी. साथ ही 215 वाहिनी भीमबांध कैंप, एफओबी चोरमारा, एफओबी पैसराहा का भ्रमण कर उपस्थित अधिकारियों को परिचालन तथा प्रशासनिक मामलों से संबंधित निर्देश दिया. पुलिस महानिरीक्षक ने महानिदेशालय केंद्रीय रिर्जव पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजना व विशेष अनुदेशों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. चोरमारा कैंप निरीक्षण के दौरान सीआरपीएफ 215 बटालियन के द्वारा चलाये जा रहे विद्यालय के बच्चों को पठन-पाठन सामग्री व बैग वितरण किया. बच्चों को पढने के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेने को लेकर उनका उत्साहवर्द्धन किया. उन्होने भीमबांध, चोरमारा, पैसराहा कैंप की परिचालनिक गतिविधियों की अद्यतन जानकारी ली और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या से अवगत होकर समाधान की बातें कही. मौके पर कमांडेंट सहित द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार, सुरेन्द्र सिहं , उप कमांडेट रमेश कुमार, सहायक कमांडेंट बीके सत्यार्थी , संदीप कुमार , एल वान्डेमो ओवेंग सहित सभी अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है