जमुई. निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सुभाषचंद्र मंडल की अध्यक्षता में गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधियों के साथ आवश्यक बैठक की. बैठक में राजनीतिक दलों को प्रपत्र 9, 10 ,11, 11 A,11B की हार्ड कॉपी सहित मंथली पोलिंग डाटा को भी उनके साथ साझा किया गया. बैठक में मतदाता सूची की शुद्धता बनाये रखने के लिए आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर सभी राजनीतिक दलों को बीएलए की नियुक्ति करने एवं पूर्व में नियुक्त सभी बीएलए को परिवर्धित करने का अनुरोध किया गया. साथ ही निर्वाचन विभाग , बिहार सरकार के द्वारा विकसित पोर्टल https:// ele.bihar.gov.in/blareport/ के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी और उसकी उपयोग कर सभी राजनीतिक दलों को बीएलए की सूची अद्यतन करने, नए बीएलए की नियुक्ति करने को कहा गया. बैठक में मतदाता सूची से मृत, अस्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन करने, युवा व महिला मतदाताओं सहित अन्य छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ने में सहयोग करने को कहा गया. बैठक में उपस्थित अवर निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मेनका कुमारी के द्वारा मतदाता सूची से संबंधित सभी सूक्ष्म विवरणों को विस्तार से बताया गया और नए मतदाताओं को पंजीकृत करने से संबंधित सभी एप और पोर्टल से संबंधित तकनीकी जानकारी देकर नए मतदाताओं को जोड़ने में सहयोग करने को कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है