सड़क हादसे में मृत युवक की नहीं हो सकी है पहचान
सोनो थाने में रखा हुआ है शव
सोनो. सोनो खैरा मार्ग पर मानघाता के समीप मंगलवार की रात्रि अज्ञात वाहन की ठोकर से मारे गये युवक की पहचान घटना के लगभग 45 घंटे बाद भी नहीं हो सकी है. युवक का शव बुधवार से ही सोनो थाने में रखा हुआ है. शव की पहचान को लेकर सोनो थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सह झाझा पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार सिन्हा सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल करने सहित तमाम तरह की कोशिश में लगे हुए हैं लेकिन घटना के लगभग 45 घंटे होने को हैं, अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस स्थानीय लोगों से भी जानकारी ली रही है, पर अबतक सफलता नहीं मिली है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि यदि किसी को भी मृतक के संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो वे तत्काल मोबाइल नंबर 9431822663 पर पुलिस को इसकी सूचना दें. विदित हो कि बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो खैरा मार्ग के मानधाता के समीप से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. आशंका जतायी जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हो गयी. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए थाने में रखा है. स्थानीय लोगों की मानें तो युवक मानसिक रूप से बीमार था और वह कई दिनों से सोनो और आसपास के इलाके में इधर-उधर भटक रहा था. पुलिस पूरी सक्रियता से शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास कर रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि 72 घंटे बीत जाने के बाद भी यदि शव की शिनाख्त नहीं होती है तब पुलिस शव का अंतिम संस्कार कर देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है