डीलरों ने हड़ताल जारी रखने का लिया निर्णय
प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली डीलरों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को शोभा वाटिका में बैठक आयोजित की.
खैरा. प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली डीलरों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को शोभा वाटिका में बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता शैलेंद्र कुमार रावत ने की, जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, हड़ताल जारी रहेगी. डीलरों ने बताया कि उनके हक की लड़ाई के लिए अमरीक प्रसाद यादव 20 जनवरी से पटना के गर्दनीबाग में आमरण अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है. बैठक में वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला सचिव मन मोहन कुमार ने भी अपनी बात रखी. मौके पर डीलर मुकेश कुमार, धर्मवीर कुमार, अमरजीत सिंह, सुजीत कुमार, शैलेंद्र कुमार, राजीव नयन, सरयूग यादव, सिंटू, रविंद्र सिंह, अरविंद पांडेय, ओम प्रकाश बरनवाल सहित दर्जनों डीलर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है