मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला जदयू इकाई ने किया विचार विमर्श
आगामी सात फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जमुई आगमन को लेकर मंगलवार को जदयू जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक की गयी.
जमुई. आगामी सात फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जमुई आगमन को लेकर मंगलवार को जदयू जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक की गयी. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला मुख्यालय में जगह-जगह पर तोरण द्वार बनाया जायेगा, बैनर व पोस्टर लगवाया जायेगा व प्रचार-प्रसार करवाया जायेगा. जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील वर्णवाल, जिला उपाध्यक्ष पवन रंजन साह, इरशाद खान, जिला सचिव राजेश कुमार, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष स्नेहलता देवी, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोनू रावत, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो सलाउद्दीन अंसारी, युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष फैयाज अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव मो फकरुद्दीन, मो जमीर अंसारी, युवा प्रकोष्ठ जिला महासचिव रोशन शर्मा, दलित प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अरुण भारती, ग्रामीण चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दयानंद यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी,जमुई प्रखंड अध्यक्ष जमील अहमद, लक्ष्मीपुर प्रखंड अध्यक्ष करुणा देवी, खैरा प्रखंड अध्यक्ष रामानंद सिंह, सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष सूचित कुमार, अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष शीतल प्रसाद मेहता, झाझा प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार दास, युवा जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ,पिंकी कुमारी, उपेंद्र गुप्ता, सुनील सुधाकर, संजय यादव, लखन मंडल, राकेश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है