जमुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा सफलता पूर्वक संपन्न होने को लेकर रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो की उपस्थिति में आवश्यक बैठक की. बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला को 891 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी है. इन योजनाओं के धरातल पर उतरने से जिलावासियों के लिए लाभदायक साबित होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच प्रदेश के समुचित विकास के प्रति है. इसे लेकर लगातार कार्य करते रहे हैं. बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंत्री सुमित कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सह झाझा विधायक दामोदर रावत के प्रति भी आभार प्रकट किया गया. इस दौरान दिल्ली में एनडीए गठबंधन की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया गया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील वर्णवाल, महिला जिलाध्यक्ष स्नेहलता, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोनू रावत, जमुई नगर अध्यक्ष पवन साह, जमुई प्रखंड अध्यक्ष जमील अहमद, पंकज कुमार, उपेन्द्र गुप्ता आदि कई जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है