मानक के अनुरूप कार्य नहीं किये गये, तो कार्रवाई तय- डीएम
समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में डीएम अभिलाषा शर्मा ने सोमवार को आपदा प्रबंधन और विकास कार्यों की समीक्षा की.
जमुई . समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में डीएम अभिलाषा शर्मा ने सोमवार को आपदा प्रबंधन और विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान शिक्षा आधारभूत संरचना, पुल निर्माण, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, विद्युत प्रमंडल, भवन प्रमंडल, बुडको, ब्रेडा, राष्ट्रीय उच्च पथ, पर्यटन और ई-किसान भवन से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें और कार्य तय मानकों के अनुरूप हो. उन्होंने कहा कि जांच में यदि कार्य मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया तो संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों और पुल-पुलियों की शीघ्र मरम्मत सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि विलंब होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. जिला ग्रामीण अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध तीव्र गति से कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि कार्य तय विशिष्टियों के अनुसार हो. जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग सहित अन्य तकनीकी विभागों को निर्देश दिया कि विभाग के तहत चल रही सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाये. उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल, जिला खनन पदाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहित सभी तकनीकी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है