दो से तीन मिनट देरी से पहुंचने पर परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश करने से रोका

जिला के सभी 32 केंद्रों पर शनिवार को पहले दिन इंटर परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:04 PM

जमुई. जिला स्थित सभी 32 केंद्र पर शनिवार को पहले दिन इंटर परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई. जानकारी के अनुसार पहली पाली में परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने को लेकर सुबह नौ बजे तक समय दिया गया था. लेकिन देर से पहुंचे छात्रों को परीक्षा केंद्र में नहीं प्रवेश करने दिया गया. इस कारण से छात्र व उनके अभिभावकों में आक्रोश देखा गया. केंद्र में प्रवेश नहीं मिलने को लेकर जिला मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय केंद्र के बाहर कुछ देर के लिए छात्र व उनके अभिभावकों ने आक्रोश भी जताया, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने विभागीय नियम का हवाला देकर उन्हें प्रवेश से वंचित कर दिया. इस कारण से एक छात्रा बेहोश हो कर जमीन पर गिर पड़ी. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक ढ़ंग से ली जा रही है. परीक्षा को लेकर डीएम अभिलाषा शर्मा ने भी कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया और वहां उपस्थित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर गश्ती दल, जोनल व सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ प्रर्याप्त पुलिस पदाधिकारी व जवान की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया गया है और वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. इससे संबंधित विशेष जानकारी को लेकर डीईओ के मोबाइल नंबर 8544411368 ,790608069 पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

गिद्धौर केंद्र पर 194 परीक्षार्थियों ने दी जीव विज्ञान की परीक्षा

गिद्धौर. प्रखंड में तीन केंद्रों पर शनिवार से आयोजित हुए इंटरमीडिएट की परीक्षा पहले दिन शांति पूर्ण रहा. सभी परीक्षार्थियों की जांच के बाद ली परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया. प्लस टू महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में जीव विज्ञान विषय की परीक्षा में 194 व दर्शन शास्त्र की परीक्षा में 04 छात्रों ने भाग लिया. जीव विज्ञान विषय की परीक्षा में 01 छात्र अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में 74 परीक्षार्थियों ने भाग लिया और 01 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. मध्य विद्यालय रतनपुर परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा में 82 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 02 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 09 उपस्थित रहे. तीनों केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान मुस्तैदी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version