24 लाख गायत्री महामंत्र का अखंड जप व हवन के साथ महायज्ञ का समापन

नगर परिषद क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के मार्गदर्शन में चल रहे दो दिवसीय यज्ञ का समापन रविवार को हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 8:53 PM
an image

झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के मार्गदर्शन में चल रहे दो दिवसीय यज्ञ का समापन रविवार को हो गया. मंदिर प्रांगण में गायत्री परिवार की ओर शनिवार से 24 लाख गायत्री महामंत्र का 24 घंटे में अखंड जप अर्थात् एक महापुरश्चरण का जप रखा गया. पूर्णाहुति के लिए 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ संपन्न हुआ. महायज्ञ में सोनो, चकाई, जमुई, झारखंड के देवघर से बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के लोग शामिल हुए और जप के समापन के बाद हवन-पूजन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. इसमें लोगों ने नकारात्मक शक्ति, सोच को महामंत्र के माध्यम से हवनकुंड में स्वाहा किया. 24 कुंडीय महायज्ञ के दौरान गायत्री परिवार प्रभारी ज्ञानप्रकाश ने लोगों को बताया कि मनुष्य एक सही दिशा में तभी बढ़ सकता है, जब वह अपने मन को शांत कर धर्म के प्रति सोच रखे, जिससे विश्व का कल्याण हो. उन्होंने बताया कि महायज्ञ में दो लाख 34 हजार महामंत्र के उच्चारण के साथ आहुति दी गयी. समस्त विश्व के कल्याण, समरसता, मानवता के कल्याण, विश्व मे शांति के लिए सबसे बड़ा आधात्मिक स्त्रोत है, 24 कुंडीय महायज्ञ. महाभंडारा का भी आयोजन किया गया. मौके पर रामलखन प्रसाद वर्णवाल, लीलाधर कुमार, नीलम कुमारी, बमशंकर वर्णवाल, भरत साव, रवि कुमार समेत बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version