पंडाल की भव्य सजावट लोगों को करेगी आकर्षित

रेलवे इंस्टिट्यूट में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सदस्यों ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 9:43 PM

झाझा. आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट मंदिर परिसर में पूजा समिति सदस्यों की बैठक रविवार को हुई. वार्ड पार्षद विकास शर्मा ने इसकी अध्यक्षताकी. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से पूजा को शांतिपूर्ण व सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संकल्प लिया. इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया. इसमें वार्ड पार्षद विकास शर्मा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. संयुक्त अध्यक्ष शुभम माथुरी, सचिव निलेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजीव रोशन, कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश को मनोनीत किया गया. इसके अलावे कमेटी में सजावट मंत्री, स्वागत मंत्री, प्रसाद मंत्री व अन्य पदों पर अलग-अलग लोगों को रखा गया है. नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए हमलोग एकजुट होकर काम करेंगे, ताकि पूजा शांतिपूर्ण व सामाजिक समरसता के साथ मनायी जा सके. सदस्यों ने कहा कि इस बार भव्य तरीके से पंडाल की सजावट की जाएगी ताकि मेला में पंडाल आकर्षण का केंद्र रहे. नवनियुक्त अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए वालंटियर बनाये जाएंगे, जो जगह-जगह पर अपना कार्य देखेंगे. इसके अलावा हेल्प डैस्क व टावर भी बनाया जाएगा. जहां से पूरे पूजा को मॉनिटरिंग किया जा सके. मौके पर विकास पासवान, सुभाष वर्मा, पंकज कुमार, चंदन गुप्ता, सूरज कुमार, भोलू कुमार, संतोष कुमार, पारस पासवान, मंदिर के पुजारी गौतम पांडेय समेत कई लोग मौजूद थे.

मंदिर से लेकर मेला स्थल राजा पोखर तक होगी रोशनी की व्यवस्था

खैरा. शारदीय नवरात्र को लेकर रविवार को स्थानीय दुर्गा मैदान में मां दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक हुई. इसमें दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर कई आवश्यक निर्णय लिये गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्साह के साथ पूजा का आयोजन किया जाएगा. दुर्गा मंदिर परिसर में बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि देवी प्रतिमा के अलावे हर एक व्यवस्था को आकर्षक बनाया जाएगा. गढ़ के मैदान में खेल-तमाशा लगाने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि मेला में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं का समुचित मनोरंजन हो सके. पूजा समिति की सक्रिय भागीदारी के अलावे खैरा पुलिस बल व प्रशासनिक पदाधिकारियों की सहभागिता से इस पूजा को और भी आकर्षक व ऐतिहासिक बनाया जायेगा. मंदिर से लेकर मेला स्थल राजा पोखर तक रोशनी की आवश्यक व्यवस्था की जाएगी. शांति व्यवस्था व विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पूजा कमेटी स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं की भी नियुक्ति करेगी. खासकर मेला में आने वाली महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चों को सुरक्षा प्रदान करना कमेटी का उद्देश्य है. मौके पर बड़ी संख्या में कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version