जमुई. पुलिस जब किसी को गिरफ्तार करती है तो उसे न्यायिक हिरासत में भेजती है. इस दौरान उसे हथकड़ी पहनायी जाती है ताकि वह पुलिस की पकड़ से भाग ना जाये. आमतौर पर आपने देखा होगा कि कैदियों को ले जाने के दौरान उसके आसपास कई पुलिस के जवान और पदाधिकारी मौजूद होते हैं, लेकिन जमुई जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है जिसने पुलिस की एक बड़ी लापरवाही को उजागर किया है. दरअसल हुआ यूं कि जब एक आरोपित को पुलिस ने पकड़ा, तो उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया था. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने हथकड़ी की रस्सी उसके हाथ में दे दी और वह अपनी रस्सी खुद अपने हाथ में लेकर पुलिस के साथ-साथ चलता हुआ नजर आया. दरअसल पुलिस ने गांव से मो सलाउद्दीन अंसारी को किसी मामले में गिरफ्तार किया था और उसे कोर्ट में पेशी करने के लिए ले जा रहे थे. इसी दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह मामला सामने आया. पुलिस की इस लापरवाही से वह आरोपित पुलिस की पकड़ से भाग भी सकता था. हालांकि इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एसआइ विवेक कुमार से जब पूछा गया तब उन्होंने कहा कि मैं पानी पीने चला गया था. इस दौरान हवलदार उसे लेकर गये थे. उन्होंने कहा कि मामले की मुझे जानकारी नहीं थी. हालांकि खैरा अस्पताल से सामने आयी पुलिस की यह तस्वीर बड़ी लापरवाही को उजागर करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है