20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरही डैम के विकास की जगी उम्मीद

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी सात फरवरी को जमुई आयेंगे. संभावना है कि इस दौरान सीएम खैरा प्रखंड क्षेत्र के गरही में चलाये जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेकर, सिकेरिया में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. गरही सहित आसपास के इलाके के लोग सीएम के आगमन को आशा भरी नजरों से देख रहे हैं.

खैरा. प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी सात फरवरी को जमुई आयेंगे. संभावना है कि इस दौरान सीएम खैरा प्रखंड क्षेत्र के गरही में चलाये जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेकर, सिकेरिया में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. गरही सहित आसपास के इलाके के लोग सीएम के आगमन को आशा भरी नजरों से देख रहे हैं. गौरतलब है कि गरही डैम अपने अंदर पर्यटन की असीम संभावनाएं समेटे हुए हैं. ऐसे में लोगों को यह उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के आगमन के बाद गरही डैम के विकास तथा यहां पर्यटकीय सुविधाओं को स्थापित किये जाने को लेकर कई सौगात मिल सकेगी. स्थानीय लोगों की माने तो अगर इस इलाके में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास किया जाता है, तो जंगली क्षेत्र में रहने वाले लोगों का जीवन बदल सकता है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सिंचाई विभाग तथा वन विभाग के द्वारा कई प्रकार की सुविधाएं विकसित की जा रही है. इसके साथ ही यह भी संभावना है कि सीएम अपने जमुई यात्रा के दौरान करीब 400 करोड रुपये से अधिक के विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर सकते हैं.

जमुई को मिल सकती है इन योजनाओं की सौगात

गौरतलब है कि सात फरवरी को प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई आ रहे हैं. संभावना है कि इस दौरान गरही को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की सौगात जमुई जिले को मिल सकती है. जिसमें इको कॉटेज, नेचर पार्क सहित कई अन्य चीजों के निर्माण को लेकर योजनाओं की स्वीकृति मिल सकती है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई जिले को कई सारी अन्य योजनाओं की सौगात भी दे सकते हैं तथा इस दौरान 400 करोड़ से अधिक के योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर सकते हैं. अपनी यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री महिला थाना और महिला कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. साथ ही अपर किउल जलाशय योजना की नहरें और उसके कनेक्टिविटी से जुड़े पुलों का भी निरीक्षण कर सकते हैं. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी अंतिम चरण में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें