झाझा. नागी नकटी पक्षी अभ्यारण्य का सिंबल अब डाक के माध्यम से देश के कोने कोने में पहुंचेगा. इसके लिए उप डाकघर में मंगलवार को स्थाई चित्रात्मक विरूपण का विमोचन डाक अधीक्षक मुंगेर आशुतोष कुमार, अनुमंडल डाक पदाधिकारी अभिषेक कुमार व अन्य गण्यमान्य लोगों ने किया. डाक अधीक्षक ने कहा कि नागी-नकटी विश्व मानचित्र पर अपनी पहचान बना चुका है. इसी वर्ष फरवरी में नागी महोत्सव पर नागी पक्षी अभ्यारण्य पर डाक टिकट का लोकार्पण किया गया था. इसकी शुरुआत करते हुए मंगलवार से झाझा पोस्ट ऑफिस से जितने भी पत्र निर्गत होंगे, सभी पर नागी की मुहर लगेगी. उन्होंने बताया कि डाक विभाग के बदलते परिवेश और डाक विभाग की आमलोगों के बीच उपयोगिता में इसकी अहम भूमिका होगी. नागी पक्षी अभ्यारण को देश-विदेश में लोकप्रियता प्रदान करने में डाक विभाग एक अहम किरदार निभायेगा. इसकी शुरुआत मंगलवार से हो गयी है. मौके पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि चित्रात्मक विरूपण से न सिर्फ नागी की एक विशेष पहचान बनायेगी, बल्कि पत्र के माध्यम से पूरे देश के लोग इसे घर-घर जान पायेंगे. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में नागी के नाम पर डाक टिकट भी जारी होगा. फिलहाल झाझा से मुहर की शुरुआत हो गयी है और उस मुहर में नागी-नकटी का चित्रांकन रहेगा. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है