मारपीट में घायल की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बैजला गांव निवासी बहादुर यादव की इलाज के दौरान मौत होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:34 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बैजला गांव निवासी बहादुर यादव की इलाज के दौरान मौत होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को आपसी विवाद में चाचा ईश्वर यादव व भतीजे बहादुर यादव के बीच मारपीट हो गया था. मारपीट के क्रम में ईश्वर यादव के द्वारा तेज धार हथियार से किये गये हमला में बहादुर बुरी तरह से घायल हो गया था. झाझा में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक के द्वारा बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इलाज के क्रम में बहादुर यादव की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में बैजला गांव में ईश्वर यादव ने अपना भतीजा बहादुर यादव व उसका भाई पिंटू यादव पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था. इलाज के दौरान बहादुर यादव की मौत हो गई. पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version