ट्रक के धक्के से बाइक सवार मासूम की मौत, पिता व भाई गंभीर
झाझा-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के बगधासा पुल के समीप शुक्रवार की देर संध्या को धमना यज्ञ को देखकर लौट रहे दो मासूम पुत्र के साथ बाइक सवार को ट्रक ने धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में एक मासूम की घटनास्थल पर भी मौत हो गयी, जबकि पिता-पुत्र घायल हो गये.
झाझा. झाझा-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के बगधासा पुल के समीप शुक्रवार की देर संध्या को धमना यज्ञ को देखकर लौट रहे दो मासूम पुत्र के साथ बाइक सवार को ट्रक ने धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में एक मासूम की घटनास्थल पर भी मौत हो गयी, जबकि पिता-पुत्र घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को उठाकर रेफरल अस्पताल लाया. घायल की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के डोमामहडर गांव निवासी रविश यादव व 7 वर्षीय पुत्र राकी कुमार के रूप में हुई है. जबकि मृतक मासूम की पहचान रविश कुमार का 5 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी नंद कुमार, कुंज बिहारी समेत अन्य दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर घायलों को रेफरल अस्पताल लाया. शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया. जानकारी के अनुसार, उक्त गांव निवासी रविश यादव अपने 7 वर्षीय पुत्र रॉकी कुमार व 5 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के साथ अपने बुलेट बाइक से धमना स्थित यज्ञ को देखने गया था. बीते शुक्रवार देर रात्रि को वह अपना गांव लौट रहा था. तभी बगदासा पुल के पास अनियंत्रित ट्रक संख्या जेएच 09 भी 3981 ने टक्कर मार दिया. जिसमें तीनों सड़क किनारे गिर गया. मासूम 5 वर्षीय राकेश को सर में गंभीर चोट लगने के कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोग व पुलिस ने घायलावस्था में रविश यादव व उनका 7 वर्षीय पुत्र रॉकी कुमार को रेफरल अस्पताल लाया. जहां उपस्थित चिकित्सक ने दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से बाइक व कुछ दूरी पर से ट्रक भी जप्त कर लिया है. मासूम की मौत हो जाने से परिजन का रेफर अस्पताल में रो-रो कर बुरा हाल था.
मृतक के नाना ने ट्रक पर दर्ज कराई प्राथमिकी
झाझा. बगदासा पुल के समीप की घटना को लेकर मृतक के नाना बैजला पंचायत अंतर्गत खैरन गांव निवासी पीतांबर यादव ने ट्रक पर मामला दर्ज कराया है. थाना में आवेदन देते हुए उन्होंने बताया कि बीते 7 फरवरी की रात्रि मेरा दामाद रवीश यादव अपने दो पुत्र 7 वर्षीय रॉकी कुमार व 5 वर्षीय राकेश कुमार के साथ धमना स्थित यज्ञ देखकर अपना गांव लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत डोमामडहर लौट रहा था. तभी ट्रक संख्या जे एच 09 भी 3981 ने बाईक में टक्कर मार दिया. इस कारण तीनो सड़क पर गिरकर घायल हो गया. जिसमें मासूम नाती 5 वर्षीय राकेश कुमार की मौत हो गई. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है