पंस की बैठक में उठा राशन कार्ड नहीं बनने का मुद्दा
प्रखंड कार्यालय स्थित संवाद कक्ष में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख रूबेन कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गयी.
बरहट. प्रखंड कार्यालय स्थित संवाद कक्ष में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख रूबेन कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में बीडीओ एसके पांडेय ने मनरेगा, बाल विकास परियोजना, विद्युत विभाग, कृषि, राजस्व शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. इस दौरान उप प्रमुख ने नुमर पंचायत में पीएचडी विभाग की ओर से नल जल योजना के तहत करायी गयी बोरिंग से ग्रामीणों को पानी नहीं मिलने का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही लखैय पंचायत में पैक्स में किसानों को धान सरकारी रेट पर खरीदारी नहीं होने पर भी नाराजगी जाहिर की. पांडो पंचायत समिति समिति सदस्य जितेंद्र कुमार ने अपने पंचायत के जिन वार्डों में खाली पड़े पदों पर आशा को बहाल कराने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने सुगवामहुआ में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कराने की बात कही. पांडो पंचायत मुखिया अमित कुमार निराला ने पेसरा स्कूल में पढ़ाई की लचर व्यवस्था का मुद्दा उठाया तथा स्कूल में पदस्थापित शिक्षकों की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी. लखैय पंचायत मुखिया टिंकू देवी ने कहा कि पंचायत अंतर्गत में कई लोगों ने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया था, किंतु उनका राशन कार्ड नहीं बनाया जा सका है. उन्होंने भंदरा और लभेत गांव के लोगों को नल जल योजना से पानी नहीं मिलने कि संबंधित पदाधिकारी से शिकायत की. डाढ़ा पंचायत समिति सदस्य सुमित कुमार सिंह ने अपने पंचायत के वार्ड नंबर दो में सरकारी स्कूल निर्माण करने की मांग की. उन्होंने मनरेगा योजना से अपने पंचायत में खेत एवं पोखरी निर्माण करने की मांग की. बैठक के दौरान कई जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा, नल जल, सड़क, पुल पुलिया को लेकर कई मुद्दे उठाये और विभाग के संबंधित अधिकारियों जवाब दिया और प्रोसीडिंग में लिया गया है. हालांकि बैठक में कई जनप्रतिनिधि व विभाग के पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है