माघी पूर्णिमा पर पटेश्वरनाथ धाम से निकलेगी जनकल्याण रथ यात्रा
हर साल की भांति इस साल भी माघी पूर्णिया के अवसर पर बाबा पटेश्वरनाथ धाम जन कल्याण रथ यात्रा निकाली जा रही है.
लक्ष्मीपुर. हर साल की भांति इस साल भी माघी पूर्णिया के अवसर पर बाबा पटेश्वरनाथ धाम जन कल्याण रथ यात्रा निकाली जा रही है. रथ यात्रा संस्थान सोनदीपी के अध्यक्ष शालीग्राम यादव ने बताया कि जन कल्याण रथ में भाग ले रहे श्रद्धालु सुल्तानगंज-अजगैबीनाथ नाथ घाट स्थित उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरेंगे. 12 फरवरी को श्रद्धालु पटेश्वरनाथ मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे. उन्होंने कहा कि समाज में सुख-शांति को लेकर प्रत्येक साल रथ यात्रा निकाली जाती है. माघी पूर्णिमा के अवसर पर बाबा पटेशनाथ मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. इस दौरान समाजसेवी सह चिकित्सक डॉ नीरज साह, प्रमुख प्रतिनिधि गुलाबी यादव, निरंजन मंडल, पैक्स अध्यक्ष सुनील यादव, काला मुखिया रंधीर यादव, पिडरौन मुखिया उपेंद्र यादव, पूर्व मुखिया प्रदीप यादव उर्फ टुन्नी यादव, ककनचौर मुखिया सुलेखा देवी के साथ-साथ काफी संख्या लोग उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है