जमुई. जमुई में 27 अप्रैल को शगुन वाटिका में आयोजित होने वाले कायस्थ महाकुंभ के लिए जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के नेतृत्व में समाज के सदस्य जिले के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के जमुई जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिन्हा, धीरज कुमार सिन्हा,विकास कुमार सिन्हा,सत्येंद्र सिन्हा, भूपेंद्र सिन्हा, अभिषेक सिन्हा, संजीव सिन्हा सहित अन्य सदस्य लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं और लोगों को इस महाकुंभ के बारे में जानकारी दे रहे हैं. समाज के लोगों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है. जिले के विभिन्न गांवों से लोगों ने इस महाकुंभ में शामिल होने का आश्वासन दिया है. जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि यह आयोजन संगठन को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. कायस्थ महाकुंभ न केवल समाज के लोगों को एकजुट करने का एक अवसर है, बल्कि यह उनकी सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत को भी प्रदर्शित करने का एक मंच है. इसमें लोग अपने अधिकारों और हितों के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

