जमुई. जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के कटौना-पमैया-दुर्गा मंदिर के समीप डाढ़ा पुल निर्माण स्थल का जायजा लेने मंगलवार को विधायक श्रेयसी सिंह पहुंची. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया. मौके पर विधायक श्रेयसी सिंह ने बताया कि यह पुल का निर्माण स्थानीय ग्रामीणों की प्रमुख मांग थी. उन्होंने बताया कि सात करोड़ रुपए की लागत से 96 मीटर पुल का निर्माण कार्य करवाया जायेगा. इसे लेकर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा. विधायक ने कहा कि जमुई विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता में शामिल हैं. पुल निर्माण स्थल पर विधायक श्रेयसी सिंह को डाढ़ा पंचायत के पूर्व मुखिया भीष्म देव मंडल, सरपंच मनोज सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुमित कुमार, प्रो कपिल देव यादव, वार्ड सदस्य वीरेंद्र यादव, हम पार्टी के बरहट प्रखंड अध्यक्ष राजू मांझी, ग्रामीण अनिल सिंह, इंद्रदेव साह, अंग्रेज तांती, सदानंद सिंह, विनोद साह, प्रमोद सिंह द्वारा स्वागत किया गया. मौके पर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है