जमुई. स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान 15 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित एसके मेमोरियल स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे से मुख्य कार्यक्रम होगा. इसके साथ ही पूरे दिन स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अलग-अलग कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसका पूरा शेड्यूल जिला प्रशासन ने जारी कर दिया है. सबसे पहले सुबह 9:00 बजे श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया जाएगा तथा परेड की सलामी ली जायेगी. इसके उपरांत सुबह 9:45 बजे समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन किया जायेगा. सुबह 10:00 बजे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में झंडोत्तोलन होगा. सुबह 10:10 बजे अनुमंडल कार्यालय, 10:15 बजे जिला परिषद कार्यालय, 10:20 बजे आंबेडकर स्मारक स्थल व 10:30 बजे शहीद दु:खहरण प्रसाद स्मारक स्थल पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. सुबह 11:00 बजे मलयपुर पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया जायेगा, जबकि 11:45 बजे सभी महादलित टोला में एक साथ सभी जगहों पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह का समापन शाम 6:00 बजे से शिल्पा विवाह भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जायेगा.
परेड में भाग लेंगे सीआरपीएफ, एसएसबी तथा डीएपी के जवान
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सभी कार्यक्रम स्थल पर नोडल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया गया है. श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में होने वाले परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, डीएपी, महिला डीएपी, होमगार्ड, एनसीसी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के स्काउट गाइड व मणीद्वीप अकादमी के बच्चे भाग लेंगे. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर विधि व्यवस्था को लेकर भी कई निर्देश जारी किये गये हैं. अनुमंडल पदाधिकारी जमुई व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई को संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाकर रखनी है. इसे लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी रहेगी.आज होगा परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल
स्वतंत्रता दिवस के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के पतनेश्वर पहाड़ महादलित टोले के आंगनबाड़ी केंद्र पर भी झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं पुलिस अधीक्षक बरहट प्रखंड क्षेत्र के कैरीबांक महादलित ग्राम पंचायत में झंडोत्तोलन करेंगे. इसके अलावा जिले के विभिन्न पदाधिकारी व सभी प्रखंड के बीडीओ व सीओ 11:45 बजे अलग-अलग महादलित टोले में झंडोत्तोलन करेंगे. मंगलवार की सुबह 9:00 बजे श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे धूमधाम के साथ मनाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है