देवघर के युवक हत्याकांड का मुख्य सरगना जमुई में हुआ गिरफ्तार, पचास हजार का था इनामी

झारखंड के देवघर जिले के गौरीपुर निवासी रवि कुमार ठाकुर की बांका के बेलहर में हुई हत्या मामले में पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:37 PM
an image

प्रतिनिधि, जमुई. झारखंड के देवघर जिले के गौरीपुर निवासी रवि कुमार ठाकुर की बांका के बेलहर में हुई हत्या मामले में पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. जमुई पुलिस की एक विशेष टीम ने मामले में इनामी अपराधी विपिन कुमार दास को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर राजीव ठाकुर हत्याकांड के साथ ही लूट व नारकोटिक्स के पांच अन्य मामले दर्ज हैं. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय ने उसके खिलाफ पचास हजार रुपये का इनाम भी रखा था. गिरफ्तार अपराधी जिले के झाझा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव का रहने वाला है. जानकारी देते हुए एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि बीते 23 मई को जिले के बरहट और खैरा थाना क्षेत्र में लूट की दो अलग-अलग वारदात को अंजाम दिया गया था. इसके साथ ही देवघर जिले के रवि कुमार ठाकुर नामक एक युवक की बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गयी थी तथा बदुआ डैम के समीप से उसकी लाश बरामद की गयी थी. साथ ही झाझा के एक बड़े कारोबारी के पुत्र के अपहरण के साजिश की भी पुलिस को सूचना मिली थी. इन सभी मामलों में पुलिस जांच में इसी गिरोह की संलिप्तता सामने आयी थी. पुलिस ने पहले ही इस मामले में कार्रवाई करते हुए गिरोह के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसका सरगना फरार चल रहा था. शनिवार को पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड विपिन कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया है. विपिन कुमार दास पर हाल ही में बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. एसडीपीओ ने बताया कि विपिन की गिरफ्तारी को लेकर लक्ष्मीपुर, झाझा, बरहट तथा गिद्धौर थाना की पुलिस को शामिल कर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था. इसी टीम के द्वारा टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर विपिन कुमार दास को गिरफ्तार किया गया है.

पहले ही आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

गौरतलब है कि इस मामले में जमुई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले ही गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बीते 19 जून को कार्रवाई करते हुए जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के ताराडीह निवासी सुनील रविदास पिता सहदेव रविदास, भोला रविदास पिता छोटेलाल रविदास, झाझा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी सचिन कुमार पिता अंजन दास, पवन कुमार दास पिता वसंत दास तथा लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोगलवा गांव निवासी नीरज दास पिता अनिल दास को गिरफ्तार किया था.

बेलहर में हुई थी देवघर के युवक की हत्या, लूट में भी शामिल

बताते चलें कि देवघर जिले के गौरीपुर निवासी सुखदेव ठाकुर के पुत्र रवि कुमार ठाकुर की बीते 30 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद उसका शव बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के बदुआ डैम में फेंक दिया था, जहां से उसकी लाश बरामद की गयी थी. रवि कुमार ठाकुर अपनी कार से सवारी लेकर जमुई जिले के महादेव सिमरिया आया था. यहां से लौटने के क्रम में उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया था. परिजनों के द्वारा लगातार संपर्क करने के बाद भी उससे बात नहीं हो पायी. बाद में पुलिस के द्वारा उसकी लाश को बद्दुआ डैम के पास से बरामद किया गया था. 19 जून को पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए रवि कुमार ठाकुर के स्विफ्ट डिजायर का को भी इस गिरोह के सदस्यों के पास से बरामद किया था. इसके अलावा जमुई जिले के बरहट तथा खैरा थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना व लक्ष्मीपुर में सीएसपी संचालक से भी इस गिरोह ने 70 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version