रेलवे पॉली क्लीनिक, दुर्घटना राहत चिकित्सा यान को किया जायेगा चुस्त-दुरुस्त: डाॅ पीके मिश्रा

दानापुर मंडल के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पीके मिश्रा शुक्रवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पॉली क्लीनिक, दुर्घटना राहत चिकित्सा यान सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:33 PM
an image

झाझा. दानापुर मंडल के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पीके मिश्रा शुक्रवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पॉली क्लीनिक, दुर्घटना राहत चिकित्सा यान सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पॉली क्लिनिक के चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार से अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी लिया व समय कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने दुर्घटना राहत चिकित्सा यान की जांच करते हुए कहा कि यह स्पेशल कोच होता है. अगर कभी भी किसी स्टेशन या रेलमार्ग पर किसी भी तरह की घटना होती है तो उस स्थल पर सभी संसाधन के साथ इस वाहन को ही भेजा जाता है. इस वाहन का कोच काफी पुराना हो चुका है इसलिए जल्द ही नया कोच की व्यवस्था किया जायेगा. उन्होंने कहा कि झाझा स्थित 1600 रेल कर्मियों के लिये रहे रेलवे अस्पताल को संसाधन यु्क्त बनाया जायेगा, कर्मियों की कमी को भी दूर किया जायेगा, इसे लेकर प्रयास किया जा रहा है. मौके पर डाॅ एचएम चक्रवर्ती, अस्पताल कर्मी अमरेश कुमार, नंदलाल यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version