जमुई. सदर थाना क्षेत्र के मदन रोड पर बुधवार की देर रात हथियार के बल पर ई-रिक्शा लूट कर बदमाश फरार हो गये. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने चालक को हथियार के बट से घायल कर दिया. घायल चालक ने घटना की जानकारी 112 नंबर की पुलिस और अपने परिजन को दी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन में जुट गये. घायल चालक सदर थाना क्षेत्र के हांसडीह मुहल्ला निवासी राजेश साव ने बताया कि मैं ई-रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूं. बुधवार की देर शाम सवारी लेकर काकन गांव गया था. जहां से जमुई लौटने के दौरान मदन रोड़ के समीप दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर ई-रिक्शा को रोकवाया और मुझे घसीटते हुए खेत में ले जाकर मारपीट करने लगे. इसके उपरांत एक बदमाश ई-रिक्शा का चाभी छीनकर ई-रिक्शा लेकर भाग गये. हालांकि पुलिस ने गुरुवार की सुबह ई-रिक्शा को काकन मोड़ के समीप से बरामद कर लिया, लेकिन बदमाशों ने ई-रिक्शा में लगे बैटरी की चोरी कर ली. सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि बदमाशों द्वारा ई-रिक्शा लूटने का मामला सामने आया है. लूटे गये ई-रिक्शा को पुलिस ने काकन मोड़ के समीप से बरामद कर लिया है. बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है