जमुई. कहते हैं की मां की ममता का कोई मोल नहीं होता है ये अनमोल है, लेकिन समाज में कुछ लोगों के कारण आज मां की ममता भी शर्मसार हो रही है. ऐसा ही एक मामला सदर थाना क्षेत्र के मनियड्डा गांव में देखने को मिला. जहां एक कलयुगी मां ने ममता को शर्मशार करते हुए अपने नवजात को जन्म देने के बाद घनी झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गयी. उसे स्थानीय लोगों की सहायता से रविवार की सुबह सदर अस्पताल लाया गया, जहां नवजात की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दरअसल सुबह मनियड्डा के ग्रामीण बहियार की ओर गये थे. जहां झाड़ियों में से ग्रामीणों को बच्चे की रोने की आवाज सुनायी दी. जब ग्रामीणों ने झाड़ियों में जाकर देखा तो एक नवजात को पाया. झाड़ी में नवजात मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी और उक्त बच्चे को देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इसी दौरान मनियड्डा गांव निवासी लूटन तांती की पत्नी मीना देवी जो आशा हैं. उन्होंने नवजात को उठाकर आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया. जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अमीत रंजन की देख-रेख में एसएनसीयू में उसे भर्ती करवाया गया. मीना देवी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव के बहियार के झाड़ी में एक नवजात फेंका हुआ है. तब मैं दौड़ कर उक्त शिशु को उठाकर सदर अस्पताल लायी हूं. उन्होंने इलाज के बाद शिशु को अपने पास रखने की इच्छा भी जतायी. कहते हैं चिकित्सक सदर अस्पताल परिसर स्थित एसएनसीयू के चिकित्सक डॉ अमित रंजन ने बताया कि नवजात के लगभग चार-पांच घंटे खुले में रहने के कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. फिलहाल शिशु को ऑक्सीजन लगाया गया. शिशु का इलाज किया जा रहा है अभी कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी.
ममता हुई शर्मशार, नवजात को बहियार में फेंक मां हो गयी फरार
स्थानीय लोगों ने नवजात को लाया सदर अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement